Facebook Page का Name Change कैसे करें ?

Facebook Page Name Change kaise kare हिंदी में , How to Change Facebook page name, facebook page delete kaise kare, Facebook पेज  kaise create kaise kare, फेसबुक पेज नाम चेंज कैसे करें, फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें
फेसबुक पेज बनाने के बार में तो आप सब जानते ही है आज के टाइम अगर आपका कोई यूटूब चेनल है या कोई वेबसाइट तो आपको फेसबुक पेज बनाने की जरूरत तो पड़ती है है तो पेज बनाना तो आज भी आसन है लेकिन पहेले से कुछ नए परिवर्तन आ गये है| पहेले हमें फेसबुक पेज बनाते ही username आसानी से बना लेते थे लेकिन आज के टाइम यानी JUN 2019 से ये चीज बंद करदी फेसबुक ने | Facebook Page का  Name Change कैसे करें ?


दोस्तों पहेले क्या होता था जब हम कोई फेसबुक पेज बनाया करते थे तो एक दो महीने बाद अगर हमें उस पेज का  name को बदलने की जरूरत होती थी तो हम आसानी से बदल लेते थे | लेकिन आज के टाइम ये इम्पॉसिबल हो गया है |

जैसे मन लेते है आपका पेज का नाम Success4mula है और मुझे अब बदल पर motivation4youth करना है मलतब मुझे अपने पेज का पूरा पूरा नाम बदलना है तो ये काम अब नही हो पता है | फेसबुक पहेले से अब काफी चालाक हो गया गया है लेकिन आज में आपको बताउंगा की कैसे आप अपना फसब्बोक पेज नाम चेंज करोगे |जो तरीका आज में आपको बताने जा रहा हु वो आपको पुरे इन्टरनेट पर कही नही मिलेगा ये मेरे खुद से पता लगाया हुआ तारिक है |

Facebook Page क्या है 

आप सभी को पता है आज के टाइम फेसबुक सभी चलते है | तो आप अपना एक फेसबुक पेज बना सकते है और जादा से जादा लोगो को अपने पेज से जोड़ सकते है | जोड़ने के लिए आपको दुसरो को पेज like करने के लिए बोलना पड़ेगा |

पेज बनाने के बाद जैसे आप अपनी फेसबुक id में फोटो वगेरा डालते है वैसे ही आप अपने पेज पर भी डाल सकते है आप चाहे तो फनी पेज या कोई फनी जोक कुछ भी डाल सकते है | अगर आपका पेज पर डाला गया सामना चाहे वो फोटो हो या जोके अगर दुसरे लोगो को पसंद आता है तो वो अपने आप बिना आपके बोले पेज को लिखे करेंगे | जब आपके जादा लाइक हो जाते है फिर आप उस पेज से पैसे भी कमा सकते है |

अगर आपका छोटा मोटा या बड़ा कैसे भी हो अगर कोई बिज़नस है तो पास एक फेसबुक पेज होना लाजमी है | इससे बनाने का फायेदा ये है आपके पास जादा से जादा कस्टमर आ  सके फेसबुक के माध्यम से | 

अगर आपका बिज़नस नही है तो अभी आप बना कर जादा लाइक्स पार पर भी पैसे कमा सकते है Facebook Page का  Name Change कैसे करें ?

Facebook Page कैसे बनाये 

  • 1) अपने फ़ोन में chrome browser ओपन करके उसमे अपनी फेसबुक id खोलें उपर की साइड आपको 3 डॉट सी दिखाई देंगी वह ओके करें फिर डेस्कटॉप मोड़ सेलेक्ट करें 

  • अब आपको आपको फेसबुक id का नाम Home और Create का आप्शन दिखेगा वहां ओके करे जैसे ही आप ओके करोगे कुछ ऐसा इमेज दिखेगा 

  • 2) अब आपको पेज पर ओके करना है जैसे ही आप पेज पर ओके करोगे तो आपको Business or Brand और Community or Public figure दिखाई देगा आपको दुसरे वाले आप्शन को ओके करना है 


  • 3) अब आपको अपना पेज का कुछ नाम देना है ओत category में फिलाल के लिए Just for fun डाल देना है | category का नाम अआप बाद में बदल भी सकते है अपने पेज के नाम के हिसाब से . जैसे आप funny इमेज डालने के लिए पेज बना रहे है तो आपको just for fun ही ठीक है | अगर आपका एजुकेशन से रिलेटेड पेज बना रहे है तो category में education डालना पड़ेगा 

  • 4) आपको continue करना है और आपका पेज बन जायेगा और अब आपको अपने पेज पर इमेज लगा लेना है और इमेज पर पोस्ट करना चालू कर देना है 

Facebook Page Delete कैसे करें 

  • अगर आप अपना पेज डिलीट करना चाहते है तो फिर दुबरा उस पेज को वापस नही ला पाओगे | अगर आपको डिलीट करना है तो सोच समझ कर करें 

  • डिलीट करने के लिए आपको पेज खोलना है और उसकी सेटिंग्स में जाना है वहां अंत में आपको Remove और delete your पेज का आप्शन दिखेगा वह ओके करना है फिर परमानेंट डिलीट पर ओके करना है आपका पेज हमेसा के लिए ख़तम हो जायेगा 

किसी और को अपने पेज का मालिक कैसे बनाएं 

यहाँ पर अपने पेज का किसी और को मालिक बनाने से मलतब ये है की आप अपने पेज का कोई Admin भी बना सकते है ये फायेदा क्या होगा जिसको आपको मालिक बनोगे अब वो भी आपके पेज पर पोस्ट डाल सकेगा |

मलतब ये आप्शन इसीलिए दिया गया है यदि आप अकेले काम नि कर पा रहे है अपने पेज पर तो आप अपने दोस्तों को भी सामिल कर सकते है 

बस एक बात का ध्यान रखना अपने किसी जान पहेचान वाले को ही एडमिन बनाना अगर अपने किसी अनजान को पेज का admin बना दिया तो वो आपके पेज को अपना बना लेगा आपको उस पेज से निकल देगा | इसीलिए Admin हमेसा अपने भाई या फैमिली मेम्बर को ही बनाना चैये 

  • 1) अपने पेज की सेटिंग में जाए

  • 2) फिर Role Role में जाएँ 

  • 3) फिर आपको Assign a New Page Role दिखेगा | वहां आपको अपने भाई वगेरा का नाम डालना है वो अगर आप उसको admin बनाना चाहते है तो admin पर ओके करके Add करें नही तो आप Moderator ही बनाएं हमेसा |

  • 4) फिर आपके दोस्त के पास जिसका नाम डाला होगा उसपे एक notification जायेगा वहां उसको Accept करना होगा accept करते ही वो आपके पेज से जुड़ जायेया | फिर इसी जगा पर आप आकार देख सकते है 



Facebook Page नाम कैसे बदलें 

सबसे पहेले आप जनरल तरीके से नाम बदलने की कोसिस करें | स्टेप फॉलो करें 

  • 1) अपना फेसबुक पेज खोलें

  • 2) फिर About में जाएँ 

  • 3) About में जाने के बाद आपको Name Edit करने का आप्शन दिख जायेगा 

  • 4) अपने पहेला वाला नाम हटा कर दूसरा नाम डाल दें 

Name Change न हो हो कैसे करें : 

अगर ऊपर वाला जनरल तरीका काम नही करता है तो आप इस तरीके से नाम डालें 

  • 1) अपना फेसबुक पेज खोलें

  • 2) फिर About में जाएँ 

  • 3) About में जाने के बाद आपको Name Edit करने का आप्शन दिख जायेगा 

  • 4) अब आपको करना ये है की पहेले आधा नाम चेंज करें | जैसे मेरा पेज है Success 4mula तो पहले में 4mula की जगा हटा कर वहां Hindi अब आपके पेज का नाम Success हिंदी हो जायेगा | अब आपको 7 दिन का इन्तजार करना है और फिर 8 वे दिन Success को हटा कर TechBR डाल देना है | अब आपके फेसबुक पेज का नाम TechBR  Hindi हो जायेगा | आपको इसी तरीके से अपने पेज का नाम चेंज करना है | नाम चंगे हो जायेगा 


  • इसी तरीके से मेने अपना पेज का नाम बदल कर Success 4mula  किया है और भी 3 पेज का नाम इसी तरीके से चेंज किया है | आप भी ऐसे ही कर सकते है | ये तरीका मेने खुद से निकाला है आपको कहीं भी देखने को नही मिलेगा 

धन्यवाद कोई समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए दिया गया है 


No comments

Powered by Blogger.