Computer में हिंदी Typing कैसे करें ?

Computer me Hindi me Typin kaise kare, Laptop me hindi me typing kaise kare, hindi me typing kaise kare, कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें, हिंदी में टाइपिंग करना सीखें


दोस्तों आजकल कंप्यूटर तो सबके घर में होता है | क्युकी आज के टाइम भारत इन्टरनेट की दुनिया में सबसे आगे निकल चूका ऐसा कोई घर नही होगा जिसमे इन्टरनेट न हो | जिओ के आने की वजा से सारा काम डिजिटल होता जा रहा है | कई बार हां हिंदी में कैसे लिखे इसके बारे में सोचते है | लेकिन हमको पता नही होता है की कंप्यूटर में कैसे हम हिंदी में टाइप कर सकते है तो आज में आपको सबसे आसन तरीका बताने जा रहा हु आप आप कैसे कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते है | // Computer me Hindi me Typin kaise kare

Computer में हिंदी Typing कैसे करें ?


  • 2) अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्ट रखें और फिर Google Hindi Input Tool को डबल क्लिक करके इनस्टॉल कर लें
  • 3) जैसे ही ये इनस्टॉल हो जायेगा तो आपको ये आपका कंप्यूटर Restart या Reboot करना को पूछेगा आपको Reboot या Restart कर देना है |

  • 4) अब आपको कंप्यूटर में जहां पर Time नजर आता है निचे की साइड वह आपको ENG दिख रहा होगा वहा आपको उसी ENG क्लिक करना है फिर आपको हिन्दी इनपुट का आप्शन देखेगा उसको ओके कर देना है फिर आप हिंदी में टाइप कर सकते है | हिंदी में टाइपिंग कर लेने के बाद वापिस इंग्लिश करलें 


आप इमेज देख कर आसानी से समझ सकते है Computer me Hindi me Typin kaise kare

No comments

Powered by Blogger.