Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं ? How to keep Secure Your Facebook Account?
क्या आप भी जानना चाहते है की Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं ?
दोस्तों क्या आपका facebook अकाउंट हैक हो गया है और आप अपना अकाउंट नही खोल पा रहे हो तो कोई बात नही घबराये नहीं Account तो Recover हो जाता है | लेकिंन हमको ये नही पता चलता की आखिर हैक कैसे हो गया || हमारे किस गलतियों के वजह से हैक होता है तो आज में आपको कुछ टिप्स बताऊंगा ताकि आपका facebook अकाउंट भविष्य में हैक न हो पाए || और अगले Article में आपको बताऊंगा अगर हैक हो जाता है हमे कैसे Recover करना चाहिए |
दोस्तों आपको एक बात बता दू जो अकाउंट हैक होता है वो हमारी गलती की वजह से ही होता है तो आज में उन सबी गलतियों को ही बताऊंगा || दोस्तों facebook अकाउंट हैक होने के बहुत से कारण होते है जिसमे से कछ मेन कारणों के बारे में बताऊंगा ||
नीचे दिए गये स्टेप्स को Read करेंगे तो आपका अकाउंट की 99% Security काफी बढ़ जाती है |
- चेक Url :
सबसे फेले आपको Url को समझना होगा की आखिर यूआरएल क्या होता है | दोस्तों यूआरएल उसे कहेते हो जो किसी भी वेबसाइट में ऊपर की साइड एक लाइन लिखी होती है जो की Http://www. ..... .com से कुछ देखती है उसे ही हम Url का नाम देते है | हरेक website अपना एक Unique Url होता है किसी भी 2 website का url कभी same same नही हो सकता | ये बात हमेसा याद रखना |
अब होता क्या है देखो जैसे www.facebook.com एक रियल Genuine Url है facebook का || अब किसी और बन्दे ने जिसे website बनानी आती है उसने same facebook जैसा page बना दिया || आपको किसी न किसी तरीके से वो उस facebook page Login करवाने की कोसिस करेगा || और आप जैसे ही Login करते हो आपका password और id उसके पास पहुच जाता है और आपका अकाउंट हैक हो जाता है इसको हम phishing Attack बोलते है |
हमको ध्यान क्या देना है ?
हम जब कभी किसी ब्राउज़र में facebook Login करने से पहेले Url चेक ज़रूर करें | जो की होना चाहिए https://www.facebook.com या facebook.com यहाँ पर आपको Spellings पर ध्यान देना है
Example : कई बार क्या होता है हम likes भढ़ाने के चककर में कई जगा पर अपना facebook अकाउंट डिटेल्स डाल देते है likes तो मिलते नही है but अकाउंट हैक हो जाता है और हमें पता भी नही चलता ||
- Bad Apps :
दोस्तों कई बार क्या होता है हमारे Anroid मोबाइल फ़ोन में आटोमेटिक कई Application अपने आप Install हो जाती है जो हम इस्तेमाल भी नही करते तो उनमे कई Apps ऐसी भी होती है या हो सकती है जिसका काम होता है सिर्फ , हम जो कुछ भी अपने कीबोर्ड से टाइप करते है वो उसे रिकॉर्ड करके उस App के मालिक के पास भेज देती है mtlb जिसका वो App होता है वह चली जाती है internet connection के माध्यम से || अगर आपके फ़ोन में भी इसे कई Apps है जो आप नही चलाते तो उसे Unistall करदे फटा फट ||
Playstore के बहार से कोई App Download करके Install न करें जब तक आपको उस App के बारे में अच्ची तरह पता न हो
- Dont Login In Other Mobiles :
दोस्तों में आपको कहूँगा की आप अपना Facebook Account किसी दुसरे के मोबाइल में ना खोलें ||क्या पता उसके मोबाइल में Keylogger App install हो या Hidden screen Recording चालू हो
जिसका काम होता है जो कुछ भी बटन दबाये जा रहे है उस मोबाइल में उन्हें रकार्ड कर लेना || तो इस चीज से भी अकाउंट हैक हो जाता हो ||
For Any Query ya question app comment karke puch sakte hai
Thankyou
By Techbrhindi.com
Share on Facebook
very good post
ReplyDeleteVisit Also-Facebook Tips, Mobile Tips, Whatsapp Tips, Blogger Tips in hindi
Nice article very helpful
ReplyDeleteairtel recharge list